Harbhajan Singh in an exclusive interview with Sports Tak has opined that a batsman like KL Rahul, who is making a comeback in Indian Test side, can find a window of opportunity in his captain's absence. Harbhajan Singh has reckoned that players like KL Rahul, Cheteshwar Pujara and Rohit Sharma will have a golden chance to step in and stamp their authority. Harbhajan singh also said that Rohit Sharma opening in the Test matches in Australia will be a big thing in itself.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरिज को लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी है. अभी से ही टेस्ट सीरिज को लेकर कई तरह की बातें चल रही है. साथ ही दोनों टीमों की तरफ से माइंडगेम भी शुरू हो गया है. जो बयानों में साफ़ नजर आता है. इस बीच भारत के लिए जो सबसे बड़ी दिक्कतें सामने है. वो ये कि विराट कोहली के न रहने से टीम इंडिया का क्या होगा? टीम कैसा प्रदर्शन करेगी और नम्बर चार पर विराट कोहली की जगह कौन लेने वाला है? क्या केएल राहुल कोहली की जगह लेंगे? या फिर रोहित शर्मा कप्तानी की भार संभालेंगे. तमाम तरह की बातें हो रही है. इसी दौरान टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने उन तीन खिलाड़ियों को चुना है.
#KLRahul #ViratKohli #INDvsAUS